बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सासाराम में अवैध बालू कारोबार पर प्रशासन का शिकंजा, 60 ट्रैक्टर बालू जब्त, पुलिस ने कईयों को हिरासत में लिया

सासाराम में अवैध बालू कारोबार पर प्रशासन का शिकंजा, 60 ट्रैक्टर बालू जब्त, पुलिस ने कईयों को हिरासत में लिया

SASARAM : जिले के डिहरी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोल डिपो के पास डिहरी के एसडीएम समीर सौरभ के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध रूप से डंपिंग किए गए 60 ट्रैक्टर से अधिक बालू को जप्त किया। इस दौरान भागने के क्रम में एक ट्रैक्टर ने पुलिसकर्मी को भी कुचलने की कोशिश की। 


ऐसे में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसकी जानकारी देते हुए डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ ने बताया कि माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खासकर शिकायत मिल रही थी कि कोल डिपो के पास बालू का अवैध डंपिंग कर उसे उत्तर प्रदेश की ओर भेजा जा रहा है। इसी शिकायत पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए हैं। 

बता दें कि डेहरी का इलाका बालू खनन के लिए कुख्यात रहा है तथा रोक के बावजूद लगातार बालू का उत्खनन की शिकायतें मिल रही है। ऐसी शिकायतें पर डिहरी के एसडीएम आईएएस अधिकारी समीर सौरभ दल बल के साथ जब पहुंचे तो इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है एवं उससे पूछताछ की जा रही है।

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News