बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में होली को लेकर महिलाओं की सुरक्षा पर प्रशासन सख्त, एसडीओ,डीएसपी ने मनचलों पर सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश

मोतिहारी में होली को लेकर महिलाओं की सुरक्षा पर प्रशासन सख्त, एसडीओ,डीएसपी ने मनचलों पर सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश

MOTIHARI : मोतिहारी जिला के अरेराज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर एसडीओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति का बैठक संपन्न हुई. पदाधिकारियो , गणमान्य लोगों व शांति समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए एसडीओ अरुण कुमार व डीएसपी रंजन कुमार ने कहा कि होली पर्व में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना है.

पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ बीडीओ, सीओ सहित पदाधिकारी भी मनचलों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध सख्त करवाई करे. डीजे हर हाल में जब्त कर डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करें .वही सभी थाना अध्यक्ष डीजे संचालक के साथ बैठक कर डीजे नही बजाने का बॉड भरवाए. 

तीन दिनों तक सभी सीओ ,स्टैटिक मजिस्टेट व थाना अध्यक्ष शराब के विरुद्ध छापेमारी के साथ साथ सघन वाहन जांच करेंगे. शराब बेचने व पीने वाले को हर हाल में गिरफ्तार करे. आदर्श आचार संहिता में 50 हज़ार से अधिक की राशि ले जाने वाले का रुपया जब्त कर कार्रवाई करे. वही हुड़दंग करने वाले से सख्ती से प्रशासन निपटेगी .अफवाहों पर ध्यान नही देने व इसकी सूचना तुरन्त पदाधिकारी को देने की अपील आमलोगों से किया गया.

मौके पर डीसीएलआर इति चतुर्वेदी, नगर मुख्य पार्षद अमितेश पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता, बीडीओ अमित कुमार पांडेय, अनुराग आदित्य, आकांक्षा सिंह, राजू पांडेय, यूसुफ राय सहित सभी बीडीओ,सीओ,थाना अध्यक्ष उपस्थित थे .

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Suggested News