सीतामढ़ी में अवैध निजी नर्सिंग होम पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, पांच अस्पतालों को किया सील

SITAMARHI : जिले में संचालित अवैध नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ तीसरे दिन भी प्रशासनिक कारवाई की गई है। इस दौरान शहर के पांच अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। प्रशासनिक महकमे से डुमरा सीओ चंद्रजीत कुमार और स्वास्थ्य विभाग से डॉ धनंजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने शहर के डुमरा रोड के नहर चौक स्थित अंबिका जांच घर, भगवती नर्सिंग होम और अस्पताल रोड स्थित एम्स हॉस्पिटल, और जनक नंदनी हॉस्पिटल को सील किया। सील क्लिनिको में भर्ती मरीजों को छोड़ बांकी के सभी कमरे को सील कर दिया गया। 


प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन के संयुक्त आदेश के आलोक में अवैध रूप से चल रहे तकरीबन आधा सर्जन नर्सिंग होम में छापेमारी की गई।

 छापेमारी की खबर से कई डॉक्टर एवं संचालक क्लिनिक छोड़ कर फरार हो गए। वही डॉक्टर एम स्कैनिक सहित कई नर्सिंग होम के डॉक्टर के क्लिनिक को रजिस्ट्रेशन नही होने एवं अवैध तरीके से डिलीवरी और ऑपरेशन करने को लेकर क्लिनिक को सील किया गया है। 

मामले को लेकर पूछे जाने पर अंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि सील नर्सिंग होम पर सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया है। उसके अनुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अंचलाधिकारी ने कहा कि किसी भी हाल में आम लोगों के साथ दोहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट