पत्नी से झगड़े के बाद हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़ा युवक, घंटों किया हाईवोल्टेज ड्रामा, बाल बाल बची जान

MOTIHARI : मोतिहारी में नशे में धुत एक सनकी युवक की करतूत सामने आई है। युवक के करतूत से गाँव के ग्रामीण परेशान हो उठे। हालाँकि बिजली सप्लाई बंद होने के कारण युवक की जान बच गयी। मामला पहाड़पुर थाना के इनरवाभार पंचायत के वार्ड 13 पकड़िया गांव की है। जहां 25 वर्षीय राजन महतो नशे में धुत होकर पत्नी से हुए झगड़ा के बाद बिजली के हाई टेंशन के टावर पर चढ़ गया। 


हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़कर करीब एक घंटे तक वह हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा। युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना पर ग्रामीण परेशान हो उठे। परेशान ग्रामीणों ने पहाडपुर थाना पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के कड़े प्रयास से एक घंटे बाद युवक टावर से उत्तर कर नीचे आया। नीचे आने पर ग्रामीणों ने युवक के नशे में होने की बात कहने लगी। पुलिस ने युवक का मेडिकल जांच स्थानीय अस्पताल में कराया। 

Nsmch
NIHER

लेकिन अल्कोहल कम होने के कारण युवक को परिजनों के अनुरोध पर समझने और हिदायत देकर घर भेजा है। घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पकड़िया बनकट चवर की है।  बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से तंग आ कर इनरवाभार पंचायत के वार्ड 13 पकड़िया गांव का निवासी 25 वर्षीय राजन महतो बिजली के टावर पर चढ़ गया। 

संयोग अच्छा था कि उस वक्त बिजली की सप्लाई बंद थी। पहाड़पुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से समझा कर युवक को नीचे उतारा। उसके बाद परिजनों के कहने पर समझा कर मेडिकल जांच करा छोड दिया गया। इस संबंध में जनकारी के लिए पहाडपुर थाना अध्यक्ष को फोन लगाया गया। लेकिन सरकारी नम्बर बंद मिलने के कारण उनका पक्ष नही लिया जा सका।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट