बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अखिलेश यादव के बाद अब तेजस्वी की सभा में हुई भगदड़, कई लोग हुए चोटिल, दर्जनों कुर्सियां टूटी

अखिलेश यादव के बाद अब तेजस्वी की सभा में हुई भगदड़, कई लोग  हुए चोटिल, दर्जनों कुर्सियां टूटी

MOTIHARI : यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सभाओं में भगदड़ की घटना हो चुकी है। अब बिहार में भी ऐसी ही घटना तेजस्वी यादव की सभा में देखने को मिला है। जहां उनकी सभा में जुटी भीड़ बेकाबू हो गई। जिसमें मची भगदड़ में कई लोग चोटिल हो गए। साथ ही दर्जनों कुर्सियां टूट गई। 

तेजस्वी यादव और वीआईपी चीफ मोतिहारी के बनकटवा में कांग्रेस उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। जहां दोनों नेताओं को सुनने के लिए लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई थी, देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और लोग एक दूसरे पर चढ़ने लगे। 

इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें दर्जनों कुर्सियां टूट गई और कई लोगों को चोट भी लगी। जिसमें दो लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया, सभा में कुर्सी टूट गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बिना नौकरी ब्याह कैसे होई

चुनावी जनसभा को संबोधित करने जन तेजस्वी यादव मंच पर पहुंचे तो उन्हों ने भोजपुरी में अपने भाषण का शुरुआत किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि बियाह करे के बा सभा में कितने लोग के है। जिसको ब्याह करना है, हम लोग नौकरी देने वाले है। तब न अच्छा से ब्याह होई।

हाथों में तलवार थमा देंगे एनडीए वाले

पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहाँ एनडीए वाले तो आपके हाथ में तलवार थमा कर दंगा फसाद करने के लिए भेज देंगे, उसके बाद आप जेल चले जायेगा। फिर आपके परिवार को कौन देखेगा, हम कलम देने का काम करते है। नौकरी होगी तो अच्छे घर में आपकी शादी होगी।

नेपाल से आनेवाली बाढ़ से छुटकारा

भारत नेपाल सीमा पर बसा यह प्रखंड हर वर्ष बाढ़ से प्रभावित होता है, अगर मेरी सरकार बनी तो इस दुख दर्द को दूर कर देंगे। तेजस्वी ने कहा कि अगर मेरी सरकार बनी तो रक्षा बंधन से पहले मेरी बहनों के खाते में खटा खट, खटा खट, खटा खट एक लाख रुपए हर वर्ष चले जायेंगे।

Editor's Picks