युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका, गांव वालों ने कहा - प्रेम प्रसंग में गई जान

PATNA : मोतिहारी के मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा सरेह में अज्ञात युवक का शव देख सनसनी फैल गई .शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों का कहना है कि युवक की गला दबाकर की गई है, जिसके बाद उसके शव को यहां फेंक दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना मलाही थाना के ममरखा तिवारी टोला सरेह का बताया जा रहा है।

मलाही थाना क्षेत्र के सरेह में पेड़ के नीचे एक अज्ञात युवक का शव देखकर गांव में सनसनी फैल गई। शव  की पहचान के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी ।पुलिस के अनुसार शव की पहचान कर लिया गया है।शव के पास से पुलिस ने टार्च, महिला के माथा में लगाने वाला चाप सहित समान बरामद किया है।ग्रामीणों के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रेम प्रषंग में हत्या प्रतीत हो रहा है। पुलिस शव को बरामद कर अग्रतर करवाई में जुट गई है ।