लव मैरिज के बाद दुल्हे को लगा दहेज में कुछ मिला ही नहीं, शादी के छह माह बाद ही प्रेमिका से बीवी बनी युवती की कर दी हत्या

NALANDA : चिकसौरा थाना क्षेत्र इलाके दल्लू बीघा गांव में दहेज की खातिर ससुराल वालो ने विवाहिता का गला दबाकर हत्या कर दी। दरअसल, दुल्हन बाजार शिवानी कुमारी की करण कुमार से 6 महीने पहले लव मैरिज शादी हुई थी।  मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद लगातार पति के द्वारा दहेज में एक लाख रुपया और मोटरसाइकिल का मांग की गई थी। दहेज नहीं देने पर विवाहिता के साथ पति मारपीट किया करता था।

आखिरकार जब डिमांड पूरी नहीं हुई तो पति के द्वारा विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर गांव में बने आंगनबाड़ी के पीछे शव को झाड़ियां में फेंक दिया था। हत्या करने बाद पति के द्वारा विवाहिता की तबीयत खराब होने का हवाला देकर इलाज कराने के लिए ले जाने को कहा। विवाहिता के ससुराल पहुंचने पर घर बंद मिला। ग्रामीणों के द्वारा विवाहिता की हत्या की जानकारी विवाहिता के परिजनों को दिया गया।

झाड़ियों में मिला शव

ग्रामीण और परिजनों के द्वारा खोजबीन करने के बाद विवाहिता का शव गांव में आंगनबाड़ी के पीछे झाड़ियों में शव मिला।परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना चिकसौरा थाना पुलिस को दी। पुलिस फिलहाल सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Nsmch