PURNEA : बिहार में विकाशसील इन्सान पार्टी को तीन सीट दिए जाने के बाद पूर्णिया में वीआईपी के जिला अध्यक्ष और राजद उम्मीदवार बीमा भारती ने आज संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने पहली बार पूर्णिया में अति पिछड़ी जाति के महिला को उम्मीदवार बना कर सम्मान देने का काम किया है।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि मुकेश सहनी ने अपने समाज के उत्थान के लिए जो काम किये है। उसका फायदा हमारे उम्मीदवार को मिलेगा। वही राजद उम्मीदवार बीमा भारती ने कहा कि निषाद समाज का पूरा साथ मिल रहा है। कहा की सभी महागठबंधन का अब हिस्सा हो गए हैं। जिसका फायदा मिलेगा और पूर्णिया में उनका कार्यक्रम भी होगा।
वहीँ पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव के बारे में बोलते हुए बीमा भारती ने कहा कि वह किसी से नहीं डरती है और ना कभी पहले डरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी से टक्कर नहीं है और कोई त्रिकोणीय मुकाबला भी नहीं है।
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट