सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

JEHANABAD : जिले के सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई है। महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान मृतका के परिजनों ने दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई करने का मांग किया। परिजनों के हंगामा को देखते हुए डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी सदर अस्पताल छोड़कर फरार हो गए हैं। वही परिजनों के हंगामे से अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

घटना के संबंध में बताया जाता कि परस बिगहा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी से सवेंद्र कुमार अपनी पत्नी के प्रसव पीड़ा होने पर उसे लेकर सुबह सदर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर, नर्स व आशा द्वारा जांच कर सब ठीक होने की बात कही गई। 

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर व नर्स द्वारा प्रसव कराने लापरवाही बरती गई है। जिससे मरीज रीना देवी की मौत हो गई। वहीं बच्चा की स्थिति भी गंभीर बनी है जहां उसे एसएनसीयू में सुरक्षित रखा गया है। परिजनों को हंगामे को देखते हुए सदर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। 

जहानाबाद से गौरव की रिपोर्ट