फिर उड़ी नंदी बाबा के दूध पीने की अफवाह, शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

KHAGARIA: सावन का पावन महीना चल रहा है। इस दौरान देश सहित पूरे बिहार के शिवालयों में महादेव की पूजा-अर्चना की जा रही है। भक्तों की लंबी कतार भोले बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए शिवायल पहुंच रही है। कल सावन का पहला सोमवारी है। जिसके लिए सभी शिवायलों को भक्तों के आगमान के लिए तैयार किया जा रहा है। इसी बीच खगड़िया में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां रविवार को अचानक भक्तों के द्वारा नंदी बाबा के दूध पीने का अफवाह फैलने लगा। यह अफवाह जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।

बता दें कि, जैसे जैसे लोगों तक नंदी बाबा के दूध पीने की खबर मिली सभी अपने घरों से दूध लेकर मंदिर पहुंच गए। शिवालय में नंदी बाबा को दूध पिलाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ गई। सभी चम्मच से नंदी भगवान को दूध पिलाने लगे। क्या महिला, क्या पुरुष, क्या बच्चे ,सभी दूध पिलाते नजर आ रहे है।

दरअसल, यह मामला शहर के लोहा पट्टी स्थित बूढ़ानाथ शिव मन्दिर का है। मंदिर में पिछले तीन दिनों से शिव महापुराण कथा हो रहा है। हर रोज इस मंदिर में श्रद्धालुओं की महादेव की पूजा अर्चना करने के लिए लंबी कतार लगती है। इसी बीच उड़ी यह अफवाह इलाके में बहुत तेजी से फैल रहा है। शिवालयों में भक्तों का भीड़ बढ़ते जा रहा है।  

वहीं लोगों की मानें तो वह किसी चमत्कार से कम नहीं बता रहे हैं। श्राद्धालुओं का कहना है कि नंदी बाबा को दूध पिलाने पर दूध बीना जमीन पर गिरे ही खत्म हो जा रहा है। कुछ श्रद्धालुओं की मानें तो यह चमत्कार ही है। उनका कहना है कि शिवमहापुराण कथा से प्रसन्न होकर नंदी बाबा दूध पी रहे हैं। भक्तों की हर मनोकामना को बाबा पूरा करेंगे।