बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारतीय आकाश में 'अकासा एयर' ने भरी पहली उड़ान, अब इंडिगो और टाटा की कंपनियों को मिलेगी कड़ी चुनौती

भारतीय आकाश में 'अकासा एयर' ने भरी पहली उड़ान, अब इंडिगो और टाटा की कंपनियों को मिलेगी कड़ी चुनौती

DESK : भारतीय आकाश में आज से नई एयरलाइंस कंपनी ‘AKASA AIRLINES’  ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी है। शेयर बाजार के बिग बुल DESK : राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एयरलाइन 'अकासा एयर' की पहली कमर्शियल फ्लाइट रविवार सुबह 10.05 बजे मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अकासा की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। ये एयरलाइन 11.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसके साथ ही भारतीय एयरलाइंस बाजार में कंपटीशन और बढ़ गया है।

अकासा एयर 13 अगस्त से और कई रूट्स पर अपनी सर्विस की शुरुआत करेगी अकासा एयर 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि, 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई रूट पर भी ऑपरेट होना शुरू हो जाएगी। फ्लाइट का न्यूनतम किराया 2673 रुपए है। अकासा ने खुद को लो कॉस्ट एयरलाइन की तरह पोजीशन किया है, जो स्पाइसजेट, इंडिगो, गो फर्स्ट जैसी कंपनीज को सीधी टक्कर देगी।


72 यूनिट का दिया है ऑर्डर

Akasa Air ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट (737 Max Aircraft) की 72 यूनिट का ऑर्डर दिया है। एयरलाइन कोशिश हर महीने दो नए विमान को जोड़ने की है।  कंपनी हर 12 महीने में 12 से 14 विमानों को जोड़ने की तैयारी कर रही है। 18 विमानों की डिलीवरी मार्च 2023 तक होनी है।

अकासा एयर (Akasa Air Share) में सबसे अधिक बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेख की है। दोनों को मिलाकर इस एयरलाइन कंपनी में कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है. इसके अलावा विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वेंचर्स, कार्तिक वर्मा भी अकासा एयर के प्रमोटर हैं।

Suggested News