बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 10वीं तक के सभी स्कूल, कड़ाके की ठंड के कारण जारी हुआ आदेश

पटना में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 10वीं तक के सभी स्कूल, कड़ाके की ठंड के कारण जारी हुआ आदेश

पटना. कड़ाके की ठंड से जूझते बिहार में पटना जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के लिए फ़िलहाल स्कूल नहीं खोलने का निर्देश दिया है. पटना जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि पटना में जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिले के 10वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. पिछले सप्ताह भी ठंड के कारण जिले में स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था. लेकिन इस सप्ताह जिले में शीतलहर का भयानक कहर देखने को मिला है. 

मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले सप्ताह में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी पटना में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है. शीतलहर के कारण शहर से गांव तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. 

वहीं सर्दी के कारण लोगो के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल असर हो रहा है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की कई समस्या देखने को मिली है. जिला प्रशासन ने इसी को ध्यान में रखकर पटना जिले के 10 वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. 



Suggested News