तेल व्यवसायी प्रमोद बाग्ला हत्याकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार, गोली मारकर की गयी थी हत्या

पटनासिटी. तेल व्यवसायी प्रमोद बाग्ला हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। मीडिया को सम्बोधित करते हुए डीएसपी अमित सरन ने बताया कि इस हत्या में कुल सात लोग शामिल थे, जिन्हें पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है। इस मामले एसआईटी का गठन हुआ था, जिसमें चार थानों के थानेदार को लगाया गया था। तब जाकर यह सफलता हाथ लगी है।
डीएसपी ने बताया कि प्रमोद बाग्ला हमेशा शराब व्यवसाय का विरोध किया करते थे जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन घटना को ऐसा रूप दिया गया कि लगे कि यह मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ हो। फिलहाल सभी हत्यारे को पकड़ लिया गया है। बता दें कि तीन दिन पहले प्रमोद बाग्ला और उनके बेटे और उनके एक स्टाफ को अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसमें प्रमोद बाग्ला की मौत मौके पर ही हो गयी थी।