बाढ़ से बचाव के लिए प्रशासन की तमाम व्यवस्थाएं गंगा की धाराओं में बह, बस्ती की 80 मीटर जमीन नदी में समाहित, रतजग्गा कर रहे ग्रामीण

BHAGALPUR -बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह एन के  डाउन स्ट्रीम पास में  शाम को 70 से 80 मीटर के दायरे में अचानक कटाव शुरू हो गया।  बनाए गए एपरोन भी गंगा में समाहित हो गया। कटाव की भयावता देखकर लोगों में खलबली मच गई। कटाव स्थल पर  जल संसाधन विभाग की तरफ से बचाव के लिए बालू भरी बोरियां व  बड़े-बड़े वृक्ष  काटकर लगवाया । लेकिन नाकाफी साबित हो रही थी। 

गौरतलब है कि पहले भी स्पर संख्या छह एन व सात तक बोल्डर पीचिंग कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया गया था।गंगा में पानी घटने के बावजूद भी कटाव होने से  अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।कटाव की सूचना मिलने पर  आसपास के ग्रामीण कटाव स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के द्वारा भी कटाव स्थल पर सहयोग किया जा रहा था.वही देर रात्रि में विभाग के कड़ी  मशक्कत के बाद कटाव को कंट्रोल किया गया है.


Nsmch
NIHER

कटाव की सूचना पर पहुंचे  पदाधिकारी

जल संसाधन विभाग के अभियंता, अधीक्षण अभियंता ,जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर  कटाव रोकने का प्रयास कर रहे हैं। कटाव के भयावता देखकर आसपास की ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। वहीं गुरुवार की दर शाम नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार,एसडीपीओ दिलीप कुमार भी बांध पर पहुंचकर स्थल को देखा। नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि कटाव की स्थिति पूर्णतया निरंतर में है। विभाग के लोग बचाव के लिए कार्य कर रहे हैं। स्थिति काबू में है।