बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में चल रहा गजब का खेला ! तीन महीने से जिस जिले में नहीं गए, वहां कटा वाहन का चालान, जान कर रह जाएंगे हैरान

बिहार में चल रहा गजब का खेला ! तीन महीने से जिस जिले में नहीं गए, वहां कटा वाहन का चालान, जान कर रह जाएंगे हैरान

PATNA: बिहार पुलिस हो या बिहार का ट्रैफिक रूल सब हाईट्रेक हो रहा है। पटना सहित कई जिलों में अब ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है। ऑनलाइन चालान काटने से इससे जुड़ी कई गड़बड़ियों की खबर भी सामने आ रही है। कई बार वाहन कर पर ही खड़ी रहती है और गाड़ी के मालिक के पास चालान के मैसेज आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है। जहां वाहन सीतामढ़ी में खड़ा था और मुजफ्फरपुर में उसका चालान कट गया। 

दरअसल, बिहार में एक की नंबर प्लेट पर दो जिलों में बाइक और स्कूटी दौड़ रही थी। वहीं मुजफ्फरपुर में स्कूटी पर ट्रिपल लोडिंग का चालान कटा, तो उसका मैसेज सीतामढ़ी के बोखड़ा थाना के नया टोला के ललन साह के मोबाइल पर मिला। उन्होंने जांच करवाई तो पता चला कि यह चालान मुजफ्फरपुर के पुरानी बाजार नाका मोड़ पर ट्रिपल लोडिंग को लेकर 18 जून 2024 को 8:35 बजे काटा गया है, जबकि ललन साह की बाइक सीतामढ़ी उनके आवास पर खड़ी है।

वहीं शिकायत लेकर ललन साह नगर थाना पहुंचे। वहां उन्होंने थानेदार शरत कुमार को पूरी बात बताई। फिर, ट्रैफिक थाने जाकर चालान का अपडेट लिया। इसमें पता चला कि उनकी बाइक का नंबर स्कूटी पर लगा है। उस स्कूटी पर तीन लोग सवार थे। सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी ड्राइव कर रहे व्यक्ति का चेहरा खुला हुआ है, जबकि पीछे बैठी दो महिलाएं मास्क व चेहरे को नकाब से ढके हुई दिख रही हैं। पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति को चिन्हित करने में जुट गई है।

बाइक मालिक ललन कुमार साह ने नगर थाने की पुलिस को बताया है कि वह फल दुकानदार है। मुजफ्फरपुर की ही एक बाइक एजेंसी से गाड़ी खरीदी थी। अचानक दो दिन पहले उनके मोबाइल पर ट्रिपल लोड मुजफ्फरपुर में चलने को लेकर एक हजार रुपये चलान काटे जाने का मैसेज आया, जबकि वह पिछले तीन माह में कभी मुजफ्फरपुर आए ही नहीं।

Editor's Picks