पटना में धनतेरस की धूम के बीच बदमाशों ने दिनदहाड़े बिल्डर की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

पटना में धनतेरस की धूम के बीच बदमाशों ने दिनदहाड़े बिल्डर की

PATNA : एक तरफ जहाँ देशभर में आज धनतेरस की धूम मची है। बाज़ारों में खरीदारी के लोगों की भीड़ उमड़ी है। वहीं पटना में बेख़ौफ़ बदमाशों ने त्योहार के बीच दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दिया। 

बताया जा रहा है की फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के मौर्य विहार निवासी व बिल्डर आलोक शर्मा को रूपसपुर नहर रोड के पास अपराधियों ने गोली मार दिया। जिसके बाद आनन फानन में युवक को पारस अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल बिल्डर को मृत घोषित कर दिया। 

वहीँ इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है। दिनदहाड़े बिल्डर की हत्या से इलाके में खौफ का माहौल है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर जाकर जांच में जुटी है। वहीँ आसपास के सीसीटीवी कैमरे के भी पड़ताल की जा रही है। 

हालाँकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है की बिल्डर की हत्या किसने और किस वजह से की है। वहीँ युवक की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। धनतेरस के दिन भी परिवार में मातम पसर गया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट