विधायकों की तोड़फोड़ के बीच सीएम नीतीश ने बुलाई बड़ी बैठक, एनडीए के सभी MLA होंगे शामिल, सियासी हलचल तेज

PATNA: बिहार की सियासत गरमाई हुई है। बीते दिन महागठबंधन के तीन विधायक एनडीए में शामिल हो गए हैं। वही आज सीएम नीतीश ने एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएम नीतीश के अलावा दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहेंगे। इस बैठक में जदयू-बीजेपी और हम के सभी विधायक और एमएलसी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार बैठक शाम 6 बजे विधान परिषद के सभापति के आवास पर आयोजिल होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा होगी। साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। वहीं सीएम नीतीश के द्वारा विधायकों की बैठक बुलाने पर राज्य की सियासत गरमा गई है। कई तरह के अटकलें तेज हो गई है।
हालांकि बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा होगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं एनडीए में हर विधानसभा सत्र के दौरान एक बार सीएम, एक बार स्पीकर सभी विधायकों को भोजन पर बुलाते हैं। अभी बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। हालांकि, नीतीश कुमार अक्सर चौंकाने वाले फैसले करते हैं। ऐसे में बीजेपी, जेडीयू और HAM के विधायकों की संयुक्त बैठक बुलाए जाने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
मालूम हो कि राज्य एनडीए सरकार बने एक माह पूरे हो गए हैं। इसके बाद भी अब तक नीतीश कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है। कैबिनेट विस्तार को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रही है। वहीं दूसरी और तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा पर हैं। इसी बीच उनके विधायक ने पाला भी बदल लिया है। बिहार की राजनीति में खेला लगातार जारी है।