बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

100 मैट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम के लिए जारी हुई थी लाखों की राशि, बिना निर्माण किए गए सारे पैसे गबन कर गई कंपनी, केस दर्ज

100 मैट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम के लिए जारी हुई थी लाखों की राशि, बिना निर्माण किए गए सारे पैसे गबन कर गई कंपनी, केस दर्ज

HAJIPUR : पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बिदुपुर चंद्रभूषण कुमार के द्वारा 17.40 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगाकर बिदुपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। इन पर आरोप लगाया गया है कि व्यापार मण्डल सहयोग समिति लिमिटेड बिदुपुर में 1000 मैट्रिक टन क्षमता का गोदाम निर्माण हेतु संयुक्त निबंधक सहयोग समिती तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर बिहार की अध्यक्षता में चयनोंपरांत गोदाम निर्माण हेतु निर्माण हेतु कुल राशि  58,00,000.00 (अठ्ठावन लाख) रुपए की स्वीकृति दी गई।

लेकिन दिनांक 18 मार्च 2020 को प्रथम किस्त की राशि 17,40,000/- (रू० सतरह लाख चालीस हजार) तथा सहायक अभियंता द्वारा मापी पुस्तिका में प्रविष्टीके अनुसार कुल रू.17,39,045/- विमुक्त होने के पश्चात् भी केवल प्लींथ स्तर तक का कार्य निम्न स्तरीय मैटैरियल द्वारा सम्पन्न हुआ, जो कि विभागीय मापक के अनुरूप नहीं है और उसका एमबी बुक करा दिया गया है। लेकिन द्वितीय किश्त की राशि 17,40,000/- (सत्तरह लाख चालीस हजार रूपये) 25 फ़रवरी 2023 को निकाली गई थी। लेकिन गोदाम निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। 

जिसको लेकर वर्तमान बिदुपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर में शिकायत की थी। गबन करने मामले को लेकर जब जांच पड़ताल की की गई थी तो मामला सही पाया गया। जिसको लेकर तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के निर्देश पर जिला सकारिता पदाधिकारी ने तत्कालीन व्यापार मंडल अध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार को 17.40 लाख रुपए ब्याज सहित वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रबंधक के माध्यम से पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अन्दर समिति के खाते में जमा की करने का निर्देश दिया गया था। नही जमा करने उनके विरूद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज करते हुए निलामवाद की कार्रवाई प्रारम्भ करने की अनुशंसा  की गई, लेकिन रुपया जमा नहीं किया गया था। 

इसी को लेकर वर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा बिदुपुर थाने में दीए गए आवेदन पत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर तत्कालीन व्यापार मंडल अध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार और आपूर्तिकर्ता जय माँ अम्बे इन्टरप्राईजेज के विरुद्ध कार्रवाई शुरु कर दिया है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में बिदूपुर थाना प्रभारी रामाशंकर साह ने बताया कि पैक्स गोदाम निर्माण कराने को लेकर रूपया की निकासी कर ली गई थी। लेकिन निर्माण कार्य नहीं करवाकर सरकारी रुपया को गबन किया गया था। जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।

Suggested News