बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार का यू टर्न, अब पटना में बिकेगी आंध्र की मछली

नीतीश सरकार का यू टर्न, अब पटना में बिकेगी आंध्र की मछली

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां बिहार में आंध्र प्रदेश से आने वाली मछलियों की बिक्री पर लगा बैन हटा लिया गया है. जिसके बाद आज से पटना के बाजारों में आंध्र प्रदेश की मछलियां भी मिलने लगेंगी. 

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आंध्र प्रदेश की मछली पर से बैन हटाने की पुष्टि की है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि एक टीम आंध्र प्रदेश के दौरे पर है और यह टीम वहां से सैंपल कलेक्ट कर रही है. सैम्पल कलेक्ट होने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा, लेकिन फ़िलहाल आंध्र प्रदेश के मछलियों की बिक्री से बैन हटा दिया गया है. 

इस से पहले भी सरकार मछलियों के बैन पर यू टर्न ले चुकी है. आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिनों पहले पटना में सभी मछलियों की बिक्री पर बैन लगा दिया था लेकिन बैन लगाने के कुछ दिनों के बाद ही जिन्दा मछलियों की बिक्री की इजाजत दे दी गई थी. आज फिर से सरकार ने यू टर्न लेते हुए आंध्र  प्रदेश से आने वाली मछलियों की बिक्री पर लगा बैन हटा दिया. 

Suggested News