एक और हत्या! बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर रजिस्ट्री ऑफिस कर्मचारी की हत्या की

MOTIHARI : मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है । दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियो ने गोलियों से छलनी कर रजिस्ट्री आफिस कर्मचारी की हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं रजिस्ट्री आफिस कातिब के बाइक पर बैठा दूसरा युवक भी गोली लगने से जख्मी हो गया ।मृतक पहचान मृतक मननपुर गांव का मुन्ना दुबे बताया जा रहा है जो केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में काम करता है। घर से रजिस्ट्री आफिस जाने के दौरान हुई घटना । घटना केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर कोठी की बतायी जा रही है।सूचना मिलते ही चकिया डीएसपी सहित कई थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर कार्रवाई में जुटी है।
ग्रामीणों के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर केसरिया रजिस्ट्री आफिस के कर्मचारी मननपुर निवासी मुन्ना दुबे एक अन्य युवक के साथ केसरिया की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान दूसरे तरफ से आए दो बाइक पर सवार छह अपराधियो ने अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जिसमे मननपुर निवासी मुन्ना दुबे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं दुसरे युवक ने जख्मी हालत में भागकर अपनी जान बचाई ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने मुन्ना दुबे को 5 गोली मारी है। वहीँ पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है। वहीं अपराधियो को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।
केसरिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि गोली लगने से मृतक युवक मुन्ना दुबे रजिस्र्टरी आफिस का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस आसपास की सीसीटीवी के साथ वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर अपराधियो की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट