बक्सर में अर्चना और चौसा में फरक्का एक्सप्रेस का हुआ ठहराव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

BUXAR : बक्सर संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए मंगलवार का दिन कई प्रमुख स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की सौगात लेकर आया। केंद्रीय मंत्री सह सांसद अश्विनी चौबे ने जनता को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने  मंगलवर की सुबह बक्सर रेलवे स्टेशन से अर्चना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

देर शाम चौसा रेलवे स्टेशन से फरक्का एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ही बुधवार की शाम जियारत एक्सप्रेस को भी केंद्रीय मंत्री बक्सर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि बक्सर वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा। रेलवे ओवरब्रिज का भी निर्माण जल्द हो जाएगा। इस मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे। 

केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड ने कई मानक तय किए हैं। इसके दृष्टिकोण से उन मानकों पर भी रेलवे स्टेशनों को खरा उतरना पड़ता है। केंद्रीय मंत्री चौबे ने बक्सर वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। 

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं रेलवे के आला अधिकारी भी मौजूद थे। एक सप्ताह पहले ही स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की घोषणा की थी। कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की बक्सर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ठहराव की मंजूरी भी केंद्रीय मंत्री चौबे के प्रयास से मिल चुकी है। ट्रेनों का ठहराव भी शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री  चौबे ने बताया कि पटना जम्मू तवी के ठहराव से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अब जाना काफी आसान हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री  चौबे ने सर्किट हाउस में जनता की समस्या से भी अवगत हुए। समस्या निदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

बक्सर से पूजा चौबे की रिपोर्ट