बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरवल: जिला पुलिस का समकालीन अभियान, 30 फरार आरोपी हुए गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अरवल: जिला पुलिस का समकालीन अभियान, 30 फरार आरोपी हुए गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अरवल- पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है. अरवल पुलिस समकालीन अभियान चला कर अपराधियों पर लगाम लगाने में जुटी है.  पुलिस ने बड़ी कार्रवाई  करते हुए पिछले 24 घंटे में 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अरवल मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार दिनांक 26 अक्टूबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. एसपी के निर्देश के आलोक में  कई थानों की पुलिस ने अपने अपने थाने में अभियान चलाया . पुलिस ने 19 वारंटियों के साथ  हत्या के प्रयास का एक आरोपी पकड़ा गया.चोरी के कांड में शामिल एक आरोपी के साथ  मद्यनिषेध के मामले में नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.करपी थाना क्षेत्र से 4 वारंटी  के साथ  हत्या के प्रयास में एक और मद्यनिषेध के मामलें में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.  मानिकपुर ओपी पुलिस  ने 04 वारंटी , मद्यनिषेध के मामलें मे तीन लोगों को पकड़ा गया.

अरवल थाना पुलिस ने दो वारंटी  मद्यनिषेध के मामलें में दो आरोपियों को धर दबोचा.कुर्था थाना क्षेत्र से  4  वारंटियों को गिरफ्तार किया गया.शहर तेलपा ओपी ने 3 वारंटियों को पकड़ा तो रामपुर चौरम थाना पुलिस ने 2  वारंटियों को धर दबोचा. किंजर थाना पुलिस ने  चोरी के कांड में शामिल एक आरोपी को झर दोबोचा. साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत 5000 रू० वाहन फाईन वसूल की गयी है और मद्यनिषेध के तहत 4000 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया है.

Suggested News