बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कार से भारी मात्रा में शराब किया बरामद, चालक एवं सह चालक को किया गिरफ्तार

अरवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कार से भारी मात्रा में शराब किया बरामद, चालक एवं सह चालक को किया गिरफ्तार

ARWAL : अरवल पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एन०एच० 139 से दो चार चक्का वाहन से भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा है। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पु०अ०नि० संजय सिंह, प्रभारी प्रहार टीम, अरवल, पु०अ०नि० संजीव कुमार राय, अरवल थाना एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया। 

उक्त टीम द्वारा उमैराबाद स्थित सहार मोड़, हनुमान मंदिर के समीप एन0एच0 139 पर तत्काल सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया। जाँच के क्रम में एक इण्डिगो चार चक्का वाहन निबंधन सं0-BR01A53897 एवं एक मारुति सुजूकी कार निबंधन सं0- BR01456505 आगे-पीछे आते हुए दिखाई दिये, जिसे पुलिस द्वारा रोका गया। लेकिन पुलिस को देखकर दोनों वाहन के चालक एवं सह-चालक गाड़ी खड़ी कर भागने लगे। जिसे सशस्त्र बल द्वारा पीछा किया गया तथा इण्डिगो कार के चालक अविनाश कुमार, पिता-उमेश प्रसाद, सा०-सकनपुर, थाना फतुहा जिला-पटना, सह-चालक प्रमेन्द्र कुमार, पिता-कृत यादव सा0-पखेरी मोह, थाना-चनरवा, जिला-पटना को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मारुति सुजूकी वाहन के चालक एवं सह-चालक गांव में घुसकर गली का फायदा उठाकर भाग निकलें। 

तत्पश्चात् उक्त दोनों वाहनो का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो इंडिगो चार चक्का वाहन निबंधन सं0-001453897 से 180 एमएल के 350 पाउच में 63 लीटर विदेशी शराब एवं मारूति सुजुकी कार निबंधन सं0- BR01A56505 से 750 एम0एल0 के 48 बोतल में 82.250 लीटर एवं 180 एम0एल0 का 185 पाउच में 38.80 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। 

इस संबंध में अरवल थाना कांड सं0-495/2023, दिनांक 27.09 2023 धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधिo 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। प्रेस कॉम्फ्रेस में एसडीपीओ राजीव रंजन,सदर थानाध्यक्ष अवधेश सिंह,अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार भी मौजूद रहें।

अरवल से कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News