बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

असामाजिक तत्वों ने ब्लॉक कैंपस में मचाया जमकर उत्पात, बीडीओ ने थाना में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

असामाजिक तत्वों ने ब्लॉक कैंपस में मचाया जमकर उत्पात, बीडीओ ने थाना में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

NAWADA : जिले के कौआकोल ब्लॉक कैम्पस में दर्जनों असामाजिक तत्वों ने घुसकर लगभग आधे घण्टे से अधिक समय तक जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने बीडीओ संजीव कुमार झा,उनके सरकारी वाहन के चालक बंगाली पासवान एवं अंचल गार्ड के साथ दुर्व्यव्यवहार भी किया। अंचल गार्ड द्वारा विरोध करने पर उनकी जमकर पिटाई भी कर दी गई। घटना की सूचना बीडीओ द्वारा कौआकोल पुलिस को भी दिया गया, लेकिन पुलिस सूचना के लगभग आधा घंटा बाद घटनास्थल पर पहुंची। तब तक सभी असामाजिक तत्व ब्लॉक कैंपस छोड़कर भाग खड़े हुए।  

बताया जाता है कि ब्लॉक कैंपस में इन दिनों लगातार चोरी की घट रही घटनाओं को लेकर कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा के द्वारा परिसर में ड्यूटी पर तैनात अंचल गार्ड को किसी बाहरी संदिग्ध व्यक्ति के अनावश्यक प्रवेश पर उनसे पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में परिसर से सटे बिझो गांव के कुछ युवक ब्लॉक कैंपस में घुसे हुए थे। ड्यूटी पर तैनात अंचल गार्ड सच्चिदानंद सिंह एवं विरेंद्र कुमार द्वारा उन लोगों से पूछताछ किया गया,जिसके बाद युवक अंचल गार्ड से ही उलझ गया। इसके बाद गार्ड द्वारा इसकी सूचना बीडीओ को दी गई। बीडीओ द्वारा उन युवकों को डांट फटकार कर भगा दिया गया। जिसके बाद युवक अपने समुदाय के दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों को साथ लाकर ब्लॉक कैंपस में घुस बीडीओ एवं उनके चालक तथा अंचल गार्ड से दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। 

मामला बढ़ता देख बीडीओ अपने आवासीय परिसर में चले गए। इस बीच असामाजिक तत्वों ने दोनों अंचल गार्ड की जमकर धुनाई कर दी। घटना के आधा घण्टा बाद कौआकोल पुलिस पहुंच मामले की जानकारी प्राप्त की। इधर घटना के सम्बंध में बीडीओ द्वारा अंचल गार्ड के बयान पर कौआकोल थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की मांग की गई है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News