एशिया कप फाइनलः श्रीलंका ने टीम इंडिया को दिया 51 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद सिराज ने रचा नया इतिहास

DESK: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मोहमद सिराज का तहलका देखने को मिला है। भारतीय गेंदबाज फाइनल मैच में श्रीलंका पर पूरी तरह हावी दिखे। मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट झटके। जबकि जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहला विकेट लिया। मो. सिराज ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली है। वहीं इंडिया ने श्रीलंका को मात्र 50 रन पर ऑल आउट कर दिया है। 

51 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया के सामने एशिया कप जीतने के लिए 51 रनों का लक्ष्य है। यह वनडे किक्रेट का दूसरा सबसे कम स्कोर है। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 50 रनों में ही समेट दिया है। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट लिए। सिराज ने एक मेडन ओवर भी निकाला। हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवरों में 3 रन देकर 3 विकेट झटका।

मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के आगे नहीं टिका श्रीलंका

दरअसल, मोहम्मद सिराज एशिया कप फाइनल में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए है। सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट लिए हैं। श्रीलंका ने टॉस जीत पर बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के इस फैसले को गलत साबित कर दिया है। एक वक्त पर श्रीलंका का स्कोर 12 रन पर 7 विकेट था। श्रीलंका मात्र 12 रन में अपने 5 प्लेयर को गंवा चुका था। 

Nsmch

मो. सिराज ने रचा इतिहास

वहीं मो. सिराज ने एशिया कप फाइनल में इतिहास रच दिया और वनडे क्रिकेट में सबके कम गेंदों पर 5 विकेट लेने का कमाल किया। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया और वनडे क्रिकेट में इतनी कम गेंदों पर इससे पहले किसी भी भारतीय गेंदबाज ने फाइफर लेने का कमाल नहीं किया था।

सिराज ने की शमी की बराबरी 

साथ ही वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में सिराज ने मो. शमी की बराबरी कर ली। सिराज ने अपने 29वें वनडे मैच में 50 विकेट पूरे किए जबकि इससे पहले शमी ने भी 29 मैचों में 50 विकेट लिए थे। भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 50 विकेट अजीत अगरकर ने 23 मैचों में लिए थे और वह पहले स्थान पर हैं जबकि सिराज अब शमी के साथ इस मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए।