पटना के इस रेलवे स्टेशन पर 30 हजार वाला फोन सिर्फ चार हजार में उपलब्ध, जानें बेचनेवालों का नाम-पता

PATNA : पटना रेल पुलिस ने यात्रियों के सामान और मोबाइल की चोरी करने वाले शातिर गिरोह के एक बच्चा सहित कुल सात लोगो को पकड़ा है ,शातिर चोरों के पास से 35महंगे एंड्रायड मोबाईल बरामद किया है जिसकी बाजारों में कीमत लगभग पांच लाख आंकी गई है।

 इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया की बीते 9 जून को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्थित प्लेटफॉर्म पर रूटीन चेकअप के क्रम  में पुलिस को देख भागते नजर आया। संदेह पर उसे खदेड़ कर पकड़ पूछताछ और तलाशी ली गई जिसके पास से दो बिना सिम का एंड्रायड मोबाइल मिला। कड़ाई से पूछताछ में शातिर चोर के निशानदेही पर राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास स्थित एक गेस्ट हाउस छह अन्य शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस की तलाशी में अपराधियों के पास से 35 एंड्रायड महंगे मोबाइल, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख कीमत, और एक पिट्ठू बैग बरामद हुआ है।

 बताया जा रहा है कि पिट्ठू बैग यूपी की महिला का प्रयागराज ट्रेन यात्रा समय चोरी चला गया था। जिसके बरामदगी की सूचना रेल थाना द्वारा यूपी की महिला को दे दिया गया है। वहीं रेल एसपी ने कहा कि मोबाइल को घूम घूम कर लोगों को 3 से 4 हजार  में ग्राहकों को चोरी के मोबाइल बेच देने की बात स्वीकारी है।