जमीन मापी कराने पहुंची पुलिस पर हुआ हमला, महिला एसआई सहित छह पुलिसकर्मी घायल

BHAGALPUR : भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर में जमीन मापी कराने पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हमले में नाथनगर थाना के छह पुलिस कर्मी घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में सरकारी काम में बाधा व पुलिस के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने के आरोप में 25 महिला-पुरुष को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने 16 महिला व पुरुष को हिरासत में लिया है।

मामले में बताया गया कि पंकज मंडल और तनीकलाल मंडल के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद को सुलझाने और जमीन की मापी कराने के लिए सोमवार को अंचल कर्मी नाथनगर पुलिस व दंगा नियंत्रक पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. इसी बीच माहौल बिगड़ गया और लोग पुलिस टीम से उलझ गये. नाथनगर अंचल की अमीन रचना कुमारी और पुलिस बल पर उपद्रवियों ने अचानक पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस बल को इन लोगों को रोकने में काफी परेशानी होने लगी, तो पुलिस कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचायी.

आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल

 इस दौरान नाथनगर थाना की सब इंस्पेक्टर दिव्या कुमारी समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. इसके बाद काफी संख्या में पुलिस कर्मियों को बुलाया गया. उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला करने का प्लान पहले ही बनाया हुआ था. जैसे जमीन की मापी शुरू हुई वैसे ही कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. भागने के क्रम में कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर लाठियों से भी हमला कर दिया. महिला सुलेखा देवी का आरोप है कि मुखिया व उनके लोगों ने मारपीट की है जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गयी हैं. हालांकि महिला के आरोपों को मुखिया ने खारिज किया है. 

Nsmch

सीओ स्मिता झा ने बताया कि सरकारी मापी को असामाजिक तत्वों ने रोका है. चिह्नित लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए नाथनगर थानाध्यक्ष को कहा गया है. जिस जमीन की मापी कराने अंचल व पुलिस कर्मी शंकरपुर गये थे वह रय्यती जमीन है जिसपर अवैध रूप से कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है. उनके पास जमीन का कोई कागजात नहीं है. 

थानाध्यक्ष मो मेहताब खान ने बताया कि दो लोगों के बीच जमीन मापी चल रही थी. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें छह-सात पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया