बिहार के एक नेता की गंदी बात का ऑडियो वायरल, बिहार सरकार के मंत्री को लेकर भी कह दी घटिया और बेहूदी बात...पढ़िए पूरी खबर

PATNA : बिहार के एक नेता की गंदी बात का वायरल ऑडियो ने सियासी हल्के में तहलका मचा दिया है। कथित तौर पर यह बताया जा रहा है की यह वायरल ऑडियो एक बड़ी पार्टी से जुड़े नेता की है। बताया जा रहा है कि यह एक फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो  है। इस वायरल ऑडियो की पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता। 

वायरल ऑडियो में नेता फोन पर एक युवती से बातचीत कर रहे हैं। साथ ही एक दूसरी युवती के चरित्र को लेकर बेहद गन्दी बातें बोल रहे हैं। साथ ही बिहार सरकार के मंत्री का नाम भी उन्होंने इसमें घसीट दिया है और उन पर गलत शब्दों के इस्तेमाल किया है। नेता और युवती के बीच बातचीत के दो ऑडियो वायरल हुए हैं और यह दोनो  ऑडियो न्यूज4नेशन के पास मौजूद है। इस ऑडियो को लेकर न्यूज4नेशन से नेता से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी।

नेता का दो ऑडियो में से एक ऑडियो क्लिप 20 सेकेंड का है, जिसमें वो बिहार सरकार के मंत्री के कैरेक्टर पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही किसी लड़की से दूसरी लड़की के चरित्र पर आपत्तीजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही बिहार सरकार के मंत्री पर पैसे देने की बात भी ऑडियो में सुनी जा सकती है।

Nsmch

 इसके अलावा दूसरा ऑडियो क्लिप एक मिनट 24 सेकेंड का है। इसमें वो लड़की के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, वो किसी लड़की से ही बातचीत कर रहे हैं। पटना के एक लोकल मीडिया हाउस से जुड़ी बातचीत हो रही है। इस ऑडियो क्लिप में भी वे दो प्रमुख नेता का नाम ले रहे हैं।

वायरल ऑडियो को लेकर न्यूज4नेशन ने नेताओं से संपर्क कर उनका जवाब जानने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।