बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भोलेनाथ से मिलने चले हनुमान जी ! एक क्विंटल 40 किलो का हनुमान कांवड़ लेकर बाबा नगरी निकले कांवरिये, हर हर महादेव के नारे से गूंजा इलाका

भोलेनाथ से मिलने चले हनुमान जी ! एक क्विंटल 40 किलो का हनुमान कांवड़ लेकर बाबा नगरी निकले कांवरिये, हर हर महादेव के नारे से गूंजा इलाका

BHAGALPUR : अभी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला चल रहा है।आज सावन माह के चौथे दिन भी लाखों कांवरिया भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में जल भर कर बैजनाथ धाम देवघर के लिए पैदल व वाहन से बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हुए।

आज के कांवरियों का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा विशाल हनुमान कांवर। जी हां सही सुना आपने। हावड़ा के दर्जनों कांवरिया का जत्था एक क्विंटल 40 किलो का विशाल हनुमान कांवर लिए बोल बम के जयकारों के साथ अजगैबीनाथ धाम से बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए।

पूछे जाने पर हावड़ा के बम कहते हैं कि बाबा भोलेनाथ हमलोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इसलिए हर वर्ष विभिन्न तरह के आकर्षक कांवर लेकर हमलोग भोलेनाथ को मनाने जाते हैं। अद्भुत कांवड़ को देखने के लिए पूरे रास्ते लोगों की भीड़ उमड़ी रही।  

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks