बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

समस्तीपुर में बल्ले पर बच्चियों की दिखी प्रतिभा, जमकर लगाये चौके और छक्के

समस्तीपुर में बल्ले पर बच्चियों की दिखी प्रतिभा, जमकर लगाये चौके और छक्के

SAMASTIPUR : बिहार में आम तौर पर क्रिकेट खेलने का माहौल कम है. इस खेल को बढ़ावा देने के लिए कम ही प्रयास किया जाता है. इस बीच समस्तीपुर जिले में एक मुखिया की ओर से सराहनीय पहल की गयी है. इसी कड़ी में समस्तीपुर जिले ग्रामीण इलाके केवस निजामत में पहली बार बालिकाओं ने क्रिकेट मैच खेला. 

इस मैच का आयोजन स्थानीय मुखिया राजीव कुमार राय ने की. वाइट इलेवन ने पहले बल्ले बाजी के 12 ओवर में 159 बनाया. वही रेड इलेवन 117 रन ही बना पाई. वही इस मैच को वाइट इलेवन ने 42 रनों से जीत हासिल की. मुखिया राजीब कुमार राय ने कहा की इस तरह के खेल से बेटियों का मनोबल बढ़ेगा. 

वह आने वाले समय में अपने गांव का नाम रोशन करेगी. जिस तरह से आज के दिनों में बिटियां हर एक सेक्टर में अपना परचम लहरा रही है और देश की रक्षा व देश की सेवा कर रही है. वही विजेता टीम की  प्रियंका राय ने कहा कि बेटियां को परिजनों द्वारा  एक मौका देने की जरूरी है. उन्होंने कहा की बेटिया बेटे से कम नहीं है. 

समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट..


 

Suggested News