सिवान : बैंक लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, विदेशी मुद्रा के साथ दो को किया गिरफ्तार

SIWAN : सिवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहाँ पुलिस ने यूनी मनी बैंक लूट कांड मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी धनौती ओपी थाना क्षेत्र के धनौती निवासी गफ्फार मियां का पुत्र लड्डन रहमत अली है. वही दूसरा अपराधी सीवान के उसरी निवासी बबलू मिया है. 

बता दें कि 11 दिसंबर को शहर के बबुनिया मोड़ स्थित यूनी बैंक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक गोली और 1000 सऊदी रियाल नोट बरामद किया है. 

आपको बता दें कि लड्डन रहमत मियां पर गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में 22 लाख लूट कांड मामले में भी मुकदमा दर्ज है. यूपी पुलिस दो दिन पूर्व ही लड्डन रहमत मियां की गिरफ्तारी के लिए सिवान भी आई थी. लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था. 


सिवान से विजय कुमार की रिपोर्ट