बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में डीजे गाड़ी के सामने बारातियों को नाचना पड़ा महंगा, अनियंत्रित गाड़ी ने दस लोगो को रौंदा, दो की मौत

मुजफ्फरपुर में डीजे गाड़ी के सामने बारातियों को नाचना पड़ा महंगा, अनियंत्रित गाड़ी ने दस लोगो को रौंदा, दो की मौत

MUZAFFARPUR : शादी विवाह का माहौल है, सड़कों पर बारातियों को बैंड बाजा या डीजे की धुन पर नाचते गाते दिखना सामान्य है। मुजफ्फरपुर के औराई में ऐसी ही एक बारात निकली हुई थी। लोग डीजे गाड़ी के सामने नाच रहे थे। जिसमें महिलाएं भी थी, बच्चे भी थे। खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक इस बारात में चीख पुकार मच गई। बारातियों के संग चल रहा डीजे गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गया और गाड़ी के आगे खड़े बारातियों को कुचल दिया। जिससे वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान गाड़ी की चपेट में आने से बच्ची व एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एसएमसीएच में रेफर कर दिया गया। 

शादी के दौरान हुआ यह हादसा  औराई थाना क्षेत्र स्थित कोकिलवारा दलित बस्ती की बताई जा रही है। स्थानीय लोगो के अनुसार कोकीलवाड़ा गांव निवासी गोसाई राम के पुत्र राजा की शादी थी। पुपरी थाने के सहसपुर बारात जानी थी। इसी बीच बारात निकलने की पूरी तैयारी हो चुकी थी। डीजे पर गाना भी बजना शुरू हो गया था। इसी दौरान डीजे पर लगे जनरेटर का तार वाहन चालक से सट गया। उसे झटका लगा। झटका लगते ही डीजे वाहन अनियंत्रित हो गई। फिर, सामने और अगल बगल में नाच रहे लोगो को रौंदना शुरू कर दिया। 

जि समें दो लोगो की मौत हो गई। जबकि, 8 लोग घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। बाद मे डीजे गाडी गड्ढे में जा पलटी।  घटना के बाद जख्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उनकी स्तिथि को देखते हुए डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है । 

मृतकों में 35 वर्षीय लक्ष्मण राम व 6वर्षीय राधा कुमारी शामिल है। वहीं गंभीर रूप से जख्मी बबीता देवी, सचिन कुमार, हीरा राम,  पंकज कुमार, सूरज कुमार ,आदित्य कुमार, ललिता देवी, अरुण कुमार समेत आठ शामिल हैं, जिन्हें  डॉ वरुण कुमार, सीएचओ मुदस्सिर हुसैन, पंकज कुमार ,नवल राम समेत एएनएम जीएनएम की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएमसीएच रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि चार की हालत बेहद नाजुक है। वहीं अन्य कई का हड्डी फैक्चर है।  घटना के बाद मौके पर औराई पुलिस पहुंची। घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी है।

Suggested News