BHAGALPUR : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के टीएनबी काँलेज के बीसीए के छात्र ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के समीप आत्मदाह करने का प्रयास किया। आत्मदाह करने वाला टीएनबी काँलेज सिक्स सेमेंस्टर का छात्र शाहरूख 4Th. सेमेंस्टर में परीक्षा फाँर्म भरने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासनिक अधिकारीयों से विगत कई दिनों से मांग कर रहे थे। लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारी उनकी बातों को मानने को तैयार नहीं थे।
छात्रों का आरोप है कि बीसीए 4Th. सेमेंस्टर में परमोटेड है। इससे पूर्व छात्रों को मौका दिया गया था। लेकिन इस बार हमलोगों को मौका नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर छात्र आक्रोशित हो गए है। वहीं आज बीसीए के छात्र शाहरूख ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के समीप अपने शरीर में मिट्टी तेल छिडक कर एकाएक आया और आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा।
आत्मदाह की पूर्व सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर में सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती थी। जहां पुलिस द्वारा आत्मदाह करने के पूर्व छात्रों को अपने गिरफ्त में ले लिया गया।
दरअसल विश्वविद्यालय सहित पुलिस प्रशासन को गिरफ्तार शाहरूख सहित पाँच छात्रों द्वारा आत्मदाह करने का निर्धारित समय का पूर्व में सूचना दिया गया था। वहीं आत्मदाह के प्रयास की घटना के बाद छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन में वार्ता हुई। जहां विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा लेने को तैयार होने की बात भी छात्रों द्वारा बतायी जा रही है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट