बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सावधान हो जाएं, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना से हुई 624 मौतें

सावधान हो जाएं, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना से हुई 624 मौतें

पटना. ऑमिक्रॉन के बढ़ते खतरे की आशंका के बीच देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. खासकर देश में कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में खतरनाक स्तर की तेजी देखी गई है. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के कुल नए मामले 8,503 रहे. वहीं इस अवधि में 7,678 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि 624 मौत होने से यह लोगों को डराने वाला आंकड़ा बन गया है. 

इस समय देश में कुल सक्रिय कोरोना मामले 94,943 हैं. वहीं अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,74,735 रही है. यह संख्या वर्ष 2020 और 2021 का है. इस बीच कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,31,18,87,257 पहुंचा है जो इस बात की राहत देता है कि देश में पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य तेजी से पूरा होने की ओर है. 

डेटा के अनुसार देशभर में अब तक 81.10 करोड़ लोगों को टीके की पहली डोज लगी है। वहीं देश के चार ऐसे राज्य हैं जहाँ एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीके की पहली डोज नहीं ली है. इसमें उत्तरप्रदेश में 3.05 करोड़, बिहार में 1.77 करोड़, महाराष्ट्र में 1.43 करोड़, तमिलनाडु में 1.09 करोड़ लोग हैं. 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार और कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों की ओर से कहा गया है कि देश में जिन लोगों ने टीकाकरण कराया है उन्हें ऑमिक्रॉन के संक्रमण का खतरा कम है. हालांकि देश में ऑमिक्रॉन के जो कुछ मामले सामने आए हैं उनमे ऐसे लोग भी शामिल रहे जिन्होंने टीके की दोनों खुराक ली थी. 


Suggested News