अधिकारी बन ट्रक चालकों से करते फर्जी उगाही का काम, पुलिस ने दो जालसाजों को किया गिरफ्तार

सड़क पर अधिकारी बनकर ट्रक ड्राइवर से रुपया उगाही करने वाले दो युवक को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। कोढ़ा थाना क्षेत्र के NH31 से जुड़े इस मामले में बताया जा रहा है कि कटिहार हाजीपुर के रहने वाले सद्दाम हुसैन और बद्दु चौक के रहने वाले खुर्शीद आलम गाड़ी में अधिकारियों के बोर्ड लगाकर सड़क पर ट्रक ड्राइवरों से लूट की घटना को अंजाम देते थे।  सूचना पर पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है, 

उन लोगों से नगद और सरकारी अधिकारी के प्लेट लगे गाड़ी को बरामद हुआ है, फिलहाल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर आगे जांच जारी है।