बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अमित शाह से पहले नीतीश कुमार ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर कर दिया माल्यार्पण, जंयती को लेकर केंद्र सरकार से की बड़ी मांग

अमित शाह से पहले नीतीश कुमार ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर कर दिया माल्यार्पण, जंयती को लेकर केंद्र सरकार से की बड़ी मांग

PATNA : बिहार में आज गृह मंत्री अमित शाह आज वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के लिए बिहार पहुंच रहे हैं। जहां वह जगदीशपुर में एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होनेवाले हैं। वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कहा कि देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने बिहार में आंदोलन का नेतृत्व किया, जिससे प्रेरित होकर पूरे देश में इस आंदोलन से लोग जुड़ते गए। 

विजयोत्सव  पर बोले सीएम

जहां एक तरफ भाजपा जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मना रही है। जिसमें नीतीश कुमार को निमंत्रण नहीं दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पटना में ही बाबू कुंवर सिंह की जयंती कार्यक्रम मनाया जा रहा है। पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में आयोजित शामिल होने के लिए पहुंचे सीएम ने  कहा बिहार में वीर कुंवर सिंह की याद में बहुत जमाने से ही मनाई जाती रही है। हालांकि दो साल से यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था। आज फिर आने का मौका मिला तो बहुत खुशी हुई  है

एक साल तक चली पहली लड़ाई, नई पीढ़ी को करा रहे अवगत

नीतीश कुमार ने कहा वीर कुंवर सिंह के नेतृत्व में देश में कई लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत किया। यह बहुत बड़ी बात है कि उनके योगदान से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए लगातार प्रयास किये जाते रहे हैं। उन्हें कार्य को पढ़ाई में शामिल किया गया है। तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। उनके नाम पर गंगा नदी पर पुल बनाया गया है। 

राष्ट्रीय स्तर पर हो कार्यक्रम का आयोजन

नीतीश कुमार ने कहा कि देश के पहले संग्राम में बाबू वीर कुंवर सिंह की जो भूमिका थी, वह किसी से छिपी नहीं है। मेरी हमेशा से ही यह ख्वाहिश रही कि उनके कार्यक्रम को सिर्फ बिहार नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर मनानी चाहिए। उन्होंने 80 साल की उम्र में जिस तरह अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वह हर किसी के लिए प्रेरित करनेवाली थी। 


Suggested News