पटना. भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि कम्युनिस्टों की अपनी कोई ताकत नहीं है, सिर्फ मुसलमान ही उनकी ताकत हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या में गिरावट आई है और यह चिंताजनक है। देश में लोकतंत्र तब तक सुरक्षित रहेगा जब तक सनातन को मानने वाले लोग बहुसंख्यक हैं. जिस तरह से मुसलमानों की आबादी बढ़ी है उसमें मुसलमानों को खुद को अल्पसंख्यक कहना बंद करना होगा. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि मुसलमान देश में 20 फीसदी हो चुके हैं. ऐसे में उन्हें अल्पसंख्यक नहीं कहा जाना चाहिए. ऐसे भी जहां मुसलमान अधिक संख्या में हैं वहां अशांति है.
उन्होंने भारत में हो रहे चुनावों पर पाकिस्तान के नेताओं की टिप्पणी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्या देश पाकिस्तान के इशारों पर चलेगा? दरअसल, बेगूसराय संसदीय सीट पर 13 मई को चुनाव होना है. शनिवार को चुनाव प्रचार थम जायेगा. ऐसे में चुनाव के ठीक पहले गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को लेकर यह तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने दावा किया कि जब तक सनातन को मानने वाले बहुसंख्यक हैं तभी तक देश में लोकतंत्र सुरक्षित है. पिछले कुछ दिनों से विपक्ष के नेताओं द्वारा भाजपा शासन में लोकतंत्र खत्म होने का दावा किया जा रहा है. गिरिराज ने इसी पर हमला बोलते हुए निशाना साधा.
गिरिराज सिंह ने कहा, कांग्रेस पाकिस्तान से अपनी पार्टी का शुद्धिकरण करा ले तो ज्यादा अच्छा होगा। नाम बदलकर मुस्लिम लीग कांग्रेस कर ले। वहीं अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कहा कि सारे घोटालेबाज आएंगे एक साथ जुड़ेंगे। लेकिन जनता घोटालेबाजों को वोट नहीं देगी। सरकार बनाने के लिए जनता नरेंद्र मोदी को वोट देगी। नरेंद्र मोदी देश के लिए जरूरी हैं।
गिरिराज ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के गरीबों के मसीहा हैं। वह आने वाले दिनों में पूजे जाएंगे। राहुल गांधी और केजरीवाल जो करना है करें। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार, एनडीए की सरकार और नीतीश कुमार की सरकार सारे विकास के काम कर रही है, जो पुल चेरिया बरियारपुर में हो या जहां भी हो वह एनडीए ही बनाएगी। यह कम्युनिस्ट नहीं बन पाएगी। कम्युनिस्ट पार्टी तो लूट खसोट करने वाली है।