बेगूसराय पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी की 3 मोटरसाइकिल के साथ 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी की 3 मोटरसाइकिल के साथ 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

BEGUSARAI : बेगूसराय पुलिस ने मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 02 पेशेवर अपराधी को चोरी की 3 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की रिफाईनरी ओ०पी० क्षेत्र के आदित्य कुमार ने 19 अगस्त की रात्री में घर के सामने दरवाजे पर आपाची मोटरसाईकिल BR09AG 9682 लगाया था। लेकिन अगले दिन सुबह में पाया गया कि मोटरसाईकिल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में बरौनी (रिफाईनरी) थाना में कांड दर्ज किया गया। वहीँ रिफाईनरी ओ०पी० क्षेत्र के संतोष कुमार महतो ने इसी दिन घर के आगे अपनी मोटरसाईकिल लगाया था। जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। इस संबंध में भी बरौनी (रिफाईनरी) थाना में मामला दर्ज किया गया। 

लगातार हो रही चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए बेगूसराय एसपी ने मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गिरोह में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें दारोगा अरबिन्द कुमार ओ०पी० अध्यक्ष रिफाइनरी, दारोग नूतन कुमारी, रिफाइनरी ओ0पी0 एवं सशस्त्र बल रिफाइनरी ओ०पी० को शामिल किया गया।

गठित टीम के द्वारा लगतार आसूचना संकलन / तकनीकी अनुसंधान एवं सी०सी०टी०वी०फुटेज का अवलोकन करते हुए मोटरसाईकिल चोर गिरोह में संलिप्त अपराधियों की पहचान स्थापित किया गया। जिसके आधार पर मोटर साईकिल चोर गिरोह के आदर्श कुमार उर्फ सन्नी उम्र 27 वर्ष पे० मुन्ना कुमार सिंह सा० केशावे थाना रिफाइनरी ओ०पी० जिला- बेगूसराय एवं श्रीनु रमण कुमार उम्र 21 वर्ष पे0 सुबोध सिंह सा० सिंघौल वार्ड नं0 10 थाना सिंघौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय को चोरी के आपाची मोटरसाईकिल BR09AG 9682 के साथ गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में अभियुक्तों के द्वारा चोरी के अन्य घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया। जिसके निशानदेही पर बरौनी (रिफाईनरी) थाना कांड सं0 436 / 23 में चोरी की गई मोटरसाईकिल BR09AJ 1326 एवं नगर थानाक्षेत्र से चोरी हुई एक अन्य मोटरसाईकिल कुल चोरी के 03 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। 

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News