बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर को मिली 3 नई सिटी बस, जिले के कई जगहों से शहर को जोड़ेगी

भागलपुर को मिली 3 नई सिटी बस, जिले के कई जगहों से शहर को जोड़ेगी

भागलपुर. सिटी सर्विस के लिए भागलपुर को 3 बसें मिली हैं, जिसे भागलपुर के प्रखंडों और कटिहार तक चलाने की तैयारी की जा रही है. भागलपुर पथ परिवहन निगम के आनुसार जो रूट तय हुआ है, वह सभी शहर के बाहर के हैं. परिवहन विभाग का कहना है कि शहर में जाम को लेकर इन बसों को शहर से बाहर रखा गया है. इलेक्ट्रिक बस मिलने के बाद शहर में परिचालन होगा.

पथ परिवहन निगम भागलपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राम नारायण दूबे का कहना है कि तीन बसें मुख्यालय को उपलब्ध कराई गयी हैं, लेकिन शहर को नसीब नहीं हुई है. शहर के अंदर चलाने से जाम लगने की समस्या उत्पन्न होगी. इसलिए उन बसों को जिले के अनेक जगहों से शहर को जोड़ने के लिए चलाया जाएगा.

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राम नारायण दूबे ने बताया कि तीनों बसों का परमिट 1-2 दिन में मिल जाएगा. उसके बाद परिचालन शुरू हो जाएगा. छोटी इलेक्ट्रिक बसों की डिमांड हमने पथ परिवहन विभाग से की है, उसकी उपलब्धता होते ही शहर के अंदर उनका परिचालन होगा.

Suggested News