भागलपुर में नवनिर्मित मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

BHAGALPUR : भागलपुर पुलिस को समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उसने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी मात्रा में विदेशी और देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को धर दबोचा. दरअसल भागलपुर के सीनियर एसपी निताशा गुड़िया को यह गुप्त सूचना मिली कि भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी के नवनिर्मित मकान में शराब तस्करों के द्वारा शराब खपाने के लिए बड़ी मात्रा में शराब छुपाया गया है,
जिसके बाद सीनियर एसपी ने सिटी एएसपी पूरन झा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन मामले के उद्भेदन को लेकर किया, जिसके बाद एएसपी ने इशाकचक थाना पुलिस के सहयोग से शिवपुरी कॉलोनी के गायत्री मंदिर के सामने नवनिर्मित भवन में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में शराब बरामद किया.
नवनिर्मित मकान से 11 कार्टून विदेशी शराब और बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद की गयी. साथ ही शराब तस्कर सुजागंज निवासी गौरव उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी पूरण झा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर गायत्री मंदिर के पास छापेमारी की गयी, जिसके बाद शराब बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट