बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने किया बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा, कहा विधायक और सांसद ने इलाके के साथ किया छल

भागलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने किया बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा, कहा विधायक और सांसद ने इलाके के साथ किया छल

BHAGALPUR : कांग्रेस विधायक सह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने आज बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के खरीक प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों का दौरा कर स्थानीय मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने हेतु अपील किया।

इस क्रम में शर्मा राघोपुर पंचायत के शंकरपुर, अलालपुर चाँदनी चौक, राघोपुर, अम्बेदकर चौक, बिनटोली, बहतरा, अठकिनयाँ, नावादा, बड़ी अठगामा, छोटी अठनिया, सुगठिया, लोदीपुर, झांव, उस्मानपुर खैरपुर, खैरपुर, काजी कोरैया, निरंजन नगर, लत्तीपुर चौक, जमालदीपुर, कड़ऊ, तेलघी, रामगढ़ काली स्थान, विश्वकर्मा चौक, नाया टोला, मिरजाफरी बेलगाछ, दास टोला, छठी स्थान, उस्मानपुर, चाँय टोला खैरपुर, फरीदपुर, नागर टोला, ध्रवगंज, यादव टोला ध्रुवगंज, तुलसीपुर भोला स्थान, तुलसीपुर ग्राम, अपर स्कूल तुलसीपुर, कार्तिक स्थान तुलसीपुर, काली स्थान तुलसीपुर, मंडल टोला तुलसीपुर, चकमैदा, अम्भो, दादपुर, ढोढिया, बैरिया राही, पीपरपांती, विश्वपुरिया, माड़रडीह, नवटोलिया, चोरहर, भवनपुरा, रतनपुरा, मैरचा, चोरहर गाँव, बगड़ी, खरीक चौक, कृष्णनगर, स्टेशन भवनपुरा, गणेशपुर, गोट खरीक, उर्दू चौक खरीक, कठेला, कृष्णजी स्थान, शिवगंज टोला, पश्चिमी घरारी, रामगढ़, खरीक चुनाव कार्यालय, खरीक बाजार इत्यादि जगहों पर गये।

शर्मा ने कहा कि मुझे मालूम है कि यह प्रखण्ड जिले का सर्वाधिक बाढ़ और कटावग्रस्त है। उत्तर में कोशी नदी और दक्षिण में गंगा की बाढ़ और कटाव से लोगों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ता है। समुचित राजनीतिक नेतृत्व के आभाव में यह क्षेत्र अब भी विकास से काफी दूर है। इस क्षेत्र के विधायक और सांसद ने इस इलाके के साथ छल किया है। आप मुझे एक बार अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिजिए। मैं क्षेत्र में विकास करूँगा। लोगों को बाढ़ और कटाव से मुक्ति दिलाने का बेहतर प्रयास करूँगा।

इस अवसर पर शर्मा के साथ संजय मंडल, विनोद मंडल, मनीष कुमार, दल्लू यादव, प्रदीप यादव, इरफान अंसारी, मजहरूल हक, विन्देश्वरी मंडल, परमानन्द मंडल, प्रमोद यादव, अशोक यादव, सुबोध यादव, पवन कुमार, डब्लू कुमार, ब्रजेश कुमार, बन्धू कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News