दक्षिण भारत के लिए भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन की 11 नवंबर से होगी शुरुआत, जानिए कितना होगा किराया

दक्षिण भारत के लिए भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन की 11 नवंबर से हो

BANKA : देखें अपना देश कार्यक्रम के तहत दक्षिण भारत के लिए भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन 11 नवंबर को खुलेगी। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। यह यात्रा 12 दिनों का होगा। इसके तहत दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थल तिरुपति, मिनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम मंदिर सहित अन्य जगहों का दर्शन कर सकते हैं। 

11 नवंबर को यह ट्रेन मालदा टाउन से खुलेगी। बांका के लोग भागलपुर में इस ट्रेन पर सवार हो सकते हैं। यह ट्रेन 11 नवंबर को ही दोपहर तक भागलपुर पहुंच जाएगी। 

Nsmch

आइआरसीटीसी के मुख्य पर्यावेक्षक निखिल प्रसाद ने शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इसमें तीन तरह की टिकटों की बुकिंग हो रही है। कम से कम 22 हजार 700 रुपए के टिकट की बुकिंग करानी होगी। 

इसमें सफर के साथ-साथ तीर्थयात्री के लिए रहने-खाने की भी सुविधा होगी। इस ट्रेन की टिकट की बुकिंग आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से की जा सकती है। इस दौरान सहायक पर्यावेक्षक ज्ञानचंद प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

बांका से चन्द्रशेखर भगत की रिपोर्ट