बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास शंकर की बड़ी उपलब्धि, निर्विरोध चुने गए आईएडीवीएल के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव

बिहार के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास शंकर की बड़ी उपलब्धि, निर्विरोध चुने गए आईएडीवीएल के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव

PATNA : बिहार के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास शंकर, सहायक प्राध्यापक चर्म रोग विभाग पटना चिकित्सा महाविद्यालय,हाल में ही संपन्न अखिल भारतीय चर्म रोग कुष्ठ रोग एवं यौन रोग संघ (IADVL) के राष्ट्रीय चुनाव में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव निर्विरोध चुने गए हैं l IADVL का राष्ट्रीय चुनाव ई वोटिंग के जरिए 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संपन्न हुआ l 

बताते चलें की डॉक्टर विकास शंकर पूर्व में बिहार प्रांत आईएडीवीएल के सचिव रह चुके हैंl सचिव रहते हुए डॉक्टर विकास शंकर एवं उनकी टीम के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उनके चार वर्षो के कार्यकाल में चार बार राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार बिहार प्रांत आईएडीवीएल को मिल चुका हैl डॉ विकास शंकर को आईएडीवीएल प्रेसिडेंट अप्रिशिएसन अवार्ड भी मिल चुका हैl  

डॉक्टर विकास शंकर की कार्यकुशलता और संगठन में निष्ठा एवं लगन को देखते हुए इस बार राष्ट्रीय संयुक्त सचिव निर्विरोध चुना जाना बहुत ही गर्व की बात हैl डॉक्टर विकास शंकर को देश के विभिन्न प्रांतो से बधाईयो का ताँता लगा हुआ है l डॉ विकास शंकर के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चुने जाने पर बिहार के चर्म रोग विशेषज्ञों में खुशी की लहर है एवं सभी ने अपनी खुशी जाहिर की हैl साथ ही डॉक्टर विकास शंकर को बधाईया एवं शुभकामनाएं दी है l  साथ ही यह भरोसा भी जताया हैं कि डॉ विकास शंकर आगे भी उत्कृष्ट कार्य चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, मरीज एवं जनहित में करते रहेंगे l 

बधाई देने वालों में डॉक्टर पी के राय, डॉ एस मिश्रा, डॉक्टर सुधांशु सिंह, डॉक्टर मधुरेन्द्र कुमार सिन्हा डॉ रवि विक्रम सिंह, डॉक्टर अभिषेक कुमार झा, डॉ पुंकेश कुमार, डॉ आर आर मधुकर, डॉ अभिजीत झा, डॉ मोहम्मद जीशान आदि चर्म रोग विशेषज्ञ मुख्यता शामिल हैl डॉ विकास शंकर अपना पद भार आने वाले साल 2024 के फरवरी महीना में अखिल भारतीय चर्म रोग कुष्ठ रोग एवं यौन रोग संघ के अखिल भारतीय सम्मेलन में ग्रहण करेंगे l

Suggested News