बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार एसटीएफ की बड़ी उपलब्धि, 20 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय कई हत्या करने वाले निलेश राय के ढेर होने की जानिए पूरी दास्तां

बिहार एसटीएफ की बड़ी उपलब्धि, 20 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय कई हत्या करने वाले निलेश राय के ढेर होने की जानिए पूरी दास्तां

पटना. बिहार एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले 20 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय निलेश राय को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. निलेश राय की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने खास रणनीति तैयार की थी लेकिन अंतिम समय में निलेश मुठभेड़ में मार गिराया गया. बिहार एसटीएफ और यूपी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में  इस 2 लाख रूपये के इनामी अपराधी को ढेर किया गया. बिहार एस०टी०एफ० को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी निलेश राय की गिरफ्तारी को लेकर एस०टी०एफ० पिछले एक सप्ताह से पश्चिमी यू०पी० में कैम्प कर रही थी.

पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि निलेश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसकी सूचना यू०पी० एस०टी०एफ० को दी गई। अपराधी की गिरफ्तारी हेतु मुजफ्फरनगर (यू०पी०) जिलान्तर्गत रतनपुर थाना क्षेत्र में बिहार एस०टी०एफ०, यू०पी० एस०टी०एफ० एवं यू०पी० पुलिस के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को देखकर निलेश राय एवं उसके गैंग ने पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके उपरांत आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में उक्त अपराधी निलेश राय को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया, तथा इलाज के क्रम में स्थानीय अस्पताल में मृत्यु हो गयी। इसके गैंग के अन्य साथी भागने में सफल रहे।

दो लाख का इनामी कुख्यात वांछित निलेश राय बेगूसराय के गड़हरा थाना के बारो रामपुर टोला निवासी गोपाल राय का पुत्र था. निलेश पर बेगूसराय, बरौनी रेल पुलिस एवं जसीडीह (झारखण्ड) के थानों में 16 से अधिक गम्भीर कांड दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती के साथ हत्या, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट एवं पुलिस पर हमला जैसे कई गंभीर अपराध शामिल हैं। इसके विरुद्ध बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा 02 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस मुठभेड़ में बिहार एस०टी०एफ० का एक जवान एवं यू०पी० एस०टी०एफ० का एक जवान घायल हो गया, जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने एक 9 एमएम रेगुलर पिस्टल, 2 पिस्टल, 19 जिंदा कारतूस, कई राउंड खोखा, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है. निलेश राय वर्ष 2006 से लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उक्त अपराधी द्वारा वर्ष 2014 में बेगूसराय जिला के गढ़हरा थानान्तर्गत प्रमोद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वर्ष 2015 में तेघड़ा थानान्तर्गत कन्हैया सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुनः वर्ष 2016 में मृतक कन्हैया सिंह की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

वर्ष 2016 में उक्त अपराधी के द्वारा बेगूसराय के फुलवरिया थानान्तर्गत डकैती के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। फरवरी, 2024 में भी बेगूसराय जिला बल के साथ निलेश राय का मुठभेड़ हुआ था, जिसमें उक्त अपराधी के द्वारा की गई अंधाधुन्ध फायरिंग में एक आम व्यक्ति को गोली लगी थी और वह घायल हो गया था। उस मुठभेड़ के दौरान निलेश राय भागने में सफल रहा था। अब यूपी में छिपे निलेश को बिहार एसटीएफ और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ढेर किया गया है. 

Editor's Picks