BIG BREAKING: छपरा में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व विधायक के भतीजे को मारी गोली, दो लोग घायल

CHHAPRA: छपरा से गोलीबारी की खबर सामने आई है। जहां गुरुवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने जिला परिषद के सदस्य पर गोलियां चला दी है। इस घटना में जिला परिषद सदस्य समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा कि घायल युवक पूर्व विद्यायक रामप्रवेश राय के भतीजा है। 

दरअसल, मढ़ौरा नरहरपुर नहर के पास स्थित बाबा स्थान के पास गुरुवार की दोपहर चली है। गोली से जिला परिषद सदस्य समेत दो लोग बुरी तरह घायल हो गये। जिसमें एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी अनुसार घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया । वहीं पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

Nsmch

फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही  है। घायलों में जिला परिषद आनंद राय के चचेरे भाई शत्रुधन राय और उनके साथी राजन जख्मी हुए हैं। वहीं पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है।