BIG BREAKING: बेतिया में तेज रफ्तार बोलेरो ने 6 स्कूली बच्चों को रौंदा, तीन की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर

BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो गाड़ी ने विद्यालय से घर जा रही छह स्कूल बच्चों को रौंद दिया है। वहीं इस घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक बच्चा की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वहीं तीन बच्चे गंभीर रुप से घायल हैं।
दरअसल, यह मामला बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। जहां तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी ने विद्यालय से घर जा रहे छह स्कूली बच्चो को रौंद दिया है। जानकारी अनुसार दो बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं एक की मौत इलाज के दौरान हो गई है।
बता दें कि, सभी घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बेतिया जीएमसीएच भेजा गया है। जहां इलाज के दौरान एक और बच्चे की मौत हो गई है। वहीं तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं घटनास्थल से बोलेरो चालक बोलेरो गाड़ी सहित फरार हो गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।