बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार ने होम गार्ड को दिया दिवाली का तोहफा, कैबिनेट ने दैनिक भत्ता दोगुना करने पर लगाई मुहर

नीतीश सरकार ने होम गार्ड को दिया दिवाली का तोहफा, कैबिनेट ने दैनिक भत्ता दोगुना करने पर लगाई मुहर

PATNA : नीतीश सरकार ने दिवाली से पहले होम गार्ड्स को बड़ा तोहफा दिया हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में इसपर मुहर लगाई हैं. नीतीश कैबिनेट ने होमगार्ड का दैनिक वेतन बढ़ने का फैसला लिया हैं. दैनिक वेतन बढ़ कर 774 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया हैं जो पहले 400 रुपये प्रतिदिन था.

बैठक में कुल 35 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. बैठक में सुखाड़ से निपटने के लिए 1400 करोड़ मंजूर किया गया. बिहार सरकार ने कैबिनेट के फैसले में 69 और प्रखंड को सूखा घोषित किया है. पहले बिहार के 206 प्रखंड सूखाग्रस्त घोसित किये गए थे. जो बढ़ कर 275 हो गए हैं. बिहार में सूखे से निटपटने के लिए सरकार ने 1400 करोड़ रुपये स्वीकृत किया हैं. 

सड़क के विकास के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं, अगले सात सालों के लिए सरकार ने मेन्टेनन्स पॉलसी को मंजूरी दी हैं. 7 सालो में सरकार 14 हजार करोड़ की राशि खर्च की जाएगी जिसके तहत करीब राज्य की 14 हजार किलोमीटर सड़क की मरम्मत हो सकेगी. 


Suggested News