बड़ी खबर : पत्त्थर माफिया ने डीएफओ की गाड़ी पर किया हमला

SASARAM : अभी-अभी खबर आ रही है सासाराम से. सासाराम में डीएफओ प्रदुमन गौरव की गाड़ी पर आज पत्थर माफियाओं ने पथराव कर दिया. जिससे डीएफओ की स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा टूट गया. हालाँकि इस घटना में डीएफओ बाल-बाल बच गए. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया के पास चांदनी चौक की बताई जा रही है. 

बताया जाता है कि आज सुबह जब डीएफओ अवैध पत्थर कारोबारियों पर कार्रवाई करने के लिए निकले और करवंदिया के पास पत्थर लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ कर ला रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार कुछ लोगों ने आकर ट्रैक्टर को घेर लिया और जबरन ट्रैक्टर छुड़ा कर ले गए. साथ ही डीएफओ की स्कॉर्पियो गाड़ी पर भी पथराव कर दिया. 

जिससे उनके गाड़ी के शीशे टूट गए. किसी तरह से वहां से डीएफओ अपने दल-बल के साथ निकल सके. इस संबंध में फिलहाल डीएफओ कुछ भी कह नहीं रहे हैं. गौरतलब है कि पहले भी वन विभाग की टीम पर इस इलाके में कई बार हमले हो चुके है.

सासाराम से राजू की रिपोर्ट