बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में 2 करोड़ की शराब की बरामदगी, अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ाई

बिहार में 2 करोड़ की शराब की बरामदगी, अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ाई

पटना... राजधानी पटना में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ की शराब को जब्त किया है. पटना के बाइपास थाने से महज कुछ दूरी पर ही शराब माफियाओं ने बकायदा गोदाम बनाकर 2 करोड़ की शराब को छिपाकर रखा था. बाईपास थाना के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 10 बजे भी रेड जारी है. शराब माफियाओं की धरपकड़ चल रही है. शराब तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

गोदाम से पुलिस ने अनुमानित दो करोड़ की शराब जब्त किया है. उत्पाद विभाग के द्वारा बिहार में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने सुरक्षा कारणों से गोदाम मलिक का नाम नहीं बताया उन्होंने ने कहा कि जल्द ही सारी जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी. 

शराब माफियाओं ने शराब गोदाम में छिपाकर रखी गई थी.मौके से 6 मजदूर और दो  ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 2 ट्रक के साथ 4 गाड़ी भी पकड़ी गई है. पकड़े गए 2 ट्रकों में भी शराब का कार्टन भरा हुआ था. पुलिस अब शराब तस्कर के सरगना की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

Suggested News