बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अमित शाह की वर्चुअल रैली में बिहार बीजेपी नेताओं को अपनी हैसियत का हुआ अंदाजा,फिर से सुशील मोदी का बजा डंका

अमित शाह की वर्चुअल रैली में बिहार बीजेपी नेताओं को अपनी हैसियत का हुआ अंदाजा,फिर से सुशील मोदी का बजा डंका

PATNA: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।इसको लेकर बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है।पार्टी की तरफ से आज वर्चुअल रैली आयोजित की गई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया।गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का एक-एक बखान किया वहीं लालू परिवार को बड़ा अटैक किया।अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में नीतीश-मोदी की जोड़ी काफी अच्छा काम कर रही है।यूं कहें कि शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी की जमकर पीठ थपथपाया।

आज की वर्चुअल मीटिंग में बीजेपी नेताओं को हैसियत का चला पता

बीजेपी की तरफ से आयोजित वर्चुअल रैली में बीजेपी नेताओं को अपनी हैसियत का पता चल गया।एक बार फिर से सुशील मोदी ने बता दिया कि बिहार बीजेपी में उनके आगे कोई नहीं।क्यों कि आज के कार्यक्रम में सिर्फ सुशील मोदी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल हीं दिखे।बाकि के सभी बड़े नेता सीन से गायब थे।बीजेपी दफ्तर के सभी महत्वपूर्ण जगहों पर मोदी-शाह और जेपी नड्डा के बाद सिर्फ सुशील मोदी और संजय जायसवाल के हीं कटआउट लगे थे.बाकि के अन्य बड़े नेताओं का कहीं कोई स्थान नहीं था।बात चाहे मुख्य द्वार की करें या फिर कार्यक्रम स्थल की,हर जगह मोदी-जायसवाल की जोड़ी अपना दम दिखा रही थी।

बात चाहे पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार कीहो या मंगल पांडेय की,सीपी ठाकुर की करें या फिर नंदकिशोर यादव की।इन तमाम नेताओं की तस्वीर मुख्य आयोजन स्थल से लेकर दफ्तर में लगे तमाम बैनर-पोस्टर और कटआउट से गायब थे।हर जगह कटआउट और पोस्टर में सुशील मोदी और प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर लगने से बाकि के वरिष्ठ नेताओं में थोड़ी मायूसी भी दिख रही थी।लेकिन करें तो फिर क्या...मन-मसोस कर कार्यक्रम में शामिल हुए और फिर चलते बने।

ये भी पढ़ें---अमित शाह का ऐलान-नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो- तिहाई बहुमत से एक बार फिर से बिहार में सरकार बनायेंगे

ये भी पढ़ें--नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बिहार को जंगल राज से जनता राज तक पहुंचाया :अमित शाह

ये भी पढ़ें---अमित शाह का ऐलान-नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो- तिहाई बहुमत से एक बार फिर से बिहार में सरकार बनायेंगे

ये भी पढ़ें---अमित शाह की वर्चुअल रैली , कहा -कुछ लोगों ने थाली बजाकर हमारी रैली का स्वागत किया



Suggested News